महाकुंभ की नीली आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

इंदौर (संस्कार सृजन) महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की प्रयागराज आने से किस्मत ही चमक गई है। माला बेचते-बेचते मोनालिसा अपनी नीली भूरी और नीली आंखों के कारण वायरल हुई। अब मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म के लिए मोनालिसा को साइन किया है। दो अभिनेत्रियों वाली इस फिल्म में मोनालिसा की भी उनमें से एक यानी लीड रोल रहेंगी।


मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ आई थी। इसी दौरान कुछ यूट्यूबरों ने उसका वीडियो बनाया और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर छा गई थी। उसकी लोकप्रियता इतनी ज्याद बढ़ गई कि उसे खुद को छिपाना पड़ गया था। यूट्यूबरों और मीडिया चैनलों ने इसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा तो उसे भागकर वापस अपने घर इंदौर आना पड़ गया।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने गुरुवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ''द डायरी ऑफ मणिपुर'' के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है और मोनालिसा इसकी दो नायिकाओं में शामिल होंगी। मिश्रा के मुताबिक मोनालिसा की सादगी से प्रभावित होकर उन्होंने उसे अपनी फिल्म में मौका देने का फैसला किया। उन्होंने बताया मैंने मोनालिसा और उसके परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है। वे मोनालिसा के मेरी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह सच है कि मोनालिसा ने अपने जीवन में कभी अभिनय नहीं किया है, लेकिन इसे उन्होंने एक चुनौती के रूप में लिया है। मिश्रा ने कहा कि हम ट्रेनिंग के जरिये मोनालिसा को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद अप्रैल में उसके साथ फिल्म शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कई युवतियां सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अश्लील रील बना रही हैं। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मोनालिसा सरीखी एक गरीब परिवार की सादगी भरी लड़की भी मनोरंजन जगत में काम करके आगे बढ़ सकती है।

सनोज मिश्रा क्यों मशहूर :-

लखनऊ के रहने वाले सनोज जाने-माने लेखक और निर्देशक हैं। करीब तीन दशक तक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य करने के दौरान सनोज ने करीब 15 फिल्में बनाईं हैं। साल 2023 में डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बनाने के बाद काफी चर्चा में आए थे। इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म के माध्यम से पश्चिम बंगाल की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है।

इसके बाद अचानक वह लापता भी गए थे। सनोज की गुमशुदगी की रिपोर्ट लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार पुलिस स्टेशन पर उनकी पत्नी ध्रुति मिश्रा ने दर्ज कराई थी। उनकी पत्नी ने बताया था कि फिल्म के संबंध में पूछताछ को कोलकाता पुलिस ने उन्हें कोलकाता बुलाया था। 14 अगस्त को वो भतीजे के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले थे। वहां से गुवाहाटी और फिर कोलकाता पहुंचे पर 15 अगस्त को हो उनका फोन बंद हो गया था और कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था।

इसके बाद उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद उन्हें ढूंढकर उनकी पत्नी के हवाले कर दिया गया था। तब सनोज ने पुलिस को बताया था कि फिल्म को लेकर पूछताछ से वो डर गए थे। उन्हें गिरफ्तारी का डर था। इसलिए कोलकाता में ही मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और ट्रेन पकड़कर वाराणसी चले आए।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments