जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) हल्दीघाटी संग्रहालय के संस्थापक, समाज सेवी एवं श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ 83 गाँवों के पूर्व अध्यक्ष डॉ.मोहनलाल श्रीमाली के 23 जनवरी को निधन होने पर आज वेलफेयर सोसायटी एवं अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज युवा संस्था उदयपुर के तत्वावधान में मधुवन स्थित कार्यालय में श्रृध्दांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता दिनेश चन्द्र श्रीमाली, सुनील श्रीमाली, समाज के पूर्व महामंञी हेमन्त ञिवेदी, वेलफेयर सोसायटी के संयोजक कृष्ण चंद श्रीमाली, उप संयोजक ञिलोक दशोतर, परमेश्वर श्रीमाली,युवा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीमाली ,युवा महामंञी गिरिश श्रीमाली, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीमाली, भूपेन्द्र श्रीमाली, व्यवसायी हरिश ञिवेदी, संजय दशोत्तर, प्राचार्य दिनेश श्रीमाली, प्राचार्य प्रवीण श्रीमाली, ,योगेन्द्र श्रीमाली, नीरज श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में समाजजनो ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि डॉ.मोहन लाल श्रीमाली ने महाराणा प्रताप के शोय॔ व गाथा को देश व दुनिया में पहुँचाने का अभूतपूर्व कार्य किया तथा हल्दीघाटी संग्रहालय स्थापित किया जिसे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।
कई मुख्य मंञियों, केन्द्रीय मंञियो ने संग्रहालय की सराहना की तथा महाराणा प्रताप की वीरता को जन जन तक प्रचारित करने के लिये उनकी प्रशंसा कर कई प्रशस्ति पञ प्रदान किये। समाज में भामाशाह बनकर समाज को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





