जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं तहसील के ग्राम महारकलां स्थित श्री महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक रामलाल सैनी ने की । मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंगोदिया व विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार यादव, रामजी लाल सिंगाडिया, मुनेश पुरी गोस्वामी ने संस्था में झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
तिरंगे की शान पर संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । नन्हें-मुन्हे बच्चे देशभक्ति गानों पर थिरकते दिखे । इस मौके पर न्यूजीलैंड से आए विदेशी मेहमान सारा कौर का एसएमजेएफ महिला महाविद्यालय संचालिका आशा सैनी द्वारा राजस्थानी परम्परा अनुसार पीली चुनरी ओढाकर स्वागत सत्कार किया गया । विदेशी मेहमान सारा कौर ने राजस्थानी परपंरा की खूब प्रशंसा की और संस्था परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समा बांधने वाले बालक-बालिकाओं की हौसला आफजाई करने पहुंचे समाजसेवी हिम्मत सिंह राजावत, रजनीश यादव, संतोष कुमार अटल, मुकेश शर्मा, बोदू राम मालेरिया, भृतहरि सैनी, भींवाराम सैनी, छितर मल सैनी, कृष्ण सिंगोदिया, प्रभूदयाल यादव व गोपाल सैनी का संस्था परिवार ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
संस्था निदेशक रामलाल सैनी ने कहा कि संविधान की मूलभूत प्रक्रिया से ही देश का संचालन लोकतंत्र के हित में हैं । गणतंत्र दिवस के दिन हमारे देश का बुनियादी भावनाओं के अनुसार बना संविधान लागू हुआ। आज प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार मिले हैं और शिक्षा का अधिकार मिला जिससे व्यक्तित्व का विकास संभव हैं । गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि व संस्था निदेशक ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियो को मेडल पहनाया और स्मृति चिन्ह प्रदान किए । इस मौके पर गणमान्य नागरिक अभिभावक व संस्था के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.




