जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर इकाई मासिक मीटिंग व शीतकालीन पिकनिक एक निजी रिसोर्ट मे आयोजित हुई |
एडमिन उदयपुर एके गुप्ता व एडमिन सिटी कृष्णकांत शर्मा द्वारा 45 आगंतुक नये सदस्यों का ऊपरना ओढाकर स्वागत किया व टाइम बैंक के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी | इस समूह कि विशेष बात यह है कि भारतवर्ष में कहीं भी किसी भी शहर में कोई भी परेशानी होने पर वहां के टाइम बैंक के मेंबर्स आपकी पूरी मदद करते हैं |
उदाहरण स्वरूप उन्होंने बताया कि गत दिनों अहमदाबाद से उदयपुर घूमने आई हिना शाह का नवासा होटल की तीसरी मंजिल से गिर गया | अहमदाबाद टाइम बैंक से सूचना मिलते ही बालक कि चिकित्सा के दौरान उदयपुर टाइम बैंक सदस्यो ने अस्पताल में जाकर उन्हें समय सेवाएं दी ।
मनीष शर्मा द्वारा सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एवं साइबर क्राइम को रोकने के उपायों के बारे में जानकारी दी तो वही डा. रजत वार्ष्णेय ने दांतों में होने वाली बीमारी एवं उसके रोकथाम के बारे में सदस्यों को अवगत कराया |
एमजी वार्ष्णेय ने अगली मीटिंग पीएमसीएच भीलों के बेदला मे रखने का प्रस्वता रखा जिसमे सभी प्रकार के नि:शुल्क मेडिकल टेस्ट, नाश्ता- भोजन व आने जाने के लिए बस की व्यवस्था राहुल अग्रवाल के मार्फत सहयोग से करने की घोषणा की।
सभी सदस्यों ने गुलाबी सर्दी मे खुले गार्डन मे धूप सेकते हुए आउटडोर गेम्स, नाच गाने, हाउजी व खाने पीने के साथ मीटिंग व पिकनिक का भरपूर आनंद लिया । मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने वोट आफ थैंक्स देते हुए बताया कि शीघ्र ही उदयपुर के पांचों जोन में आपातकाल (एक्सीडेंट, चोरी आदि) में त्वरित सहायता हेतु सक्रिय सदस्य समूह बनाये जाना प्रस्तावित है |
कार्यक्रम को सफल बनाने मे आशीष हरखावत, हरीश भाटिया, कीर्ति गुप्ता, संगीता गुप्ता, स्वदेश सक्सेना, टाक साहब, एमपी जैन, विमल शर्मा, चंद्रशेखर भारती, आशीष हरकावत, अनुजा हरकावत, एमजी वार्ष्णेय, एन के कोठारी, पीएस सोलंकी, कृष्णकांत शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





