जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
श्रीमाधोपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय बालिका उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम 2025 का आयोजन जोधपुर के संत श्री राजा राम आश्रम धाम शिकारपुरा जोधपुर में हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम ने बतौर मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतिभागी बालिकाओं की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया।
राजस्थान के प्रत्येक जिले की टॉपर्स रही लगभग साढ़े नो सो बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ में भाग लिया। समग्र शिक्षा जिला सीकर की टीम प्रभारी शिक्षिका भगवती जाटोलिया के नेतृत्व में चार बालिकाओं में श्री माधोपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीमारला कोटड़ी की बालिका अक्षिता शर्मा ने राज्यस्तर पर अंग्रेजी विषय भाषा शिक्षण में नवाचार से सम्बंधित मॉड्यूल प्रजेंटेशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शानदार प्रदर्शन करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमाधोपुर राजेश शर्मा ने बधाई दी । उन्होंने बताया कि अध्यापिका भगवती जाटोलिया के नेतृत्व में लगतार गत तीन वर्षों से राज्य स्तर पर किशोरी बालिका उत्सव कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। कोटड़ी सरपंच विमला झरवाल ने दूरभाष पर बधाई दी |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





