जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) दिनांक 9 जनवरी 2025 को एक पुरुष प्रभुजी (धर्मेंद्र शर्मा) को सेक्टर 4 नारायण सेवा संस्थान के सामने के रोड से नानालाल की सूचना पर बेदला स्थित अपना घर आश्रम उदयपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा सेवा, उपचार एवं पुनर्वास हेतु भर्ती किया गया।
आश्रम सचिव गोपाल कनेरिया ने बताया कि उस समय प्रभुजी की शारीरिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी एवं कई जगह चोट के निशान थे। आश्रम में प्रभुजी का निरंतर सेवा एवं उपचार किया गया जिसे प्रभुजी की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति में सुधार होने लगा। काउंसलिंग के दौरान प्रभु जी ने अपने पिताजी के मोबाइल नंबर बताएं जिस पर आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह ने संपर्क करके बात की तो पता चला कि इनका गांव हेतिमपुर, जिला सिवान(बिहार) है। भाई जितेंद्र शर्मा को धर्मेंद्र प्रभु जी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी तथा आश्रम द्वारा उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात कराई गई। यह जानकर कि उनका भाई सकुशल है तो परिवार में खुशियां छा गई।
पिता, छोटा भाई एवं परिवारजन पिछले एक माह से धर्मेंद्र प्रभुजी को नई दिल्ली, लुधियाना, अंबाला, अमृतसर में खोज रहे थे। सूचना मिलने पर दिनांक 20 जनवरी को धर्मेंद्र प्रभु जी को लेने के लिए उनके छोटे भाई जितेंद्र शर्मा एवं चचेरे भाई नीतीश कुमार अपना घर आश्रम उदयपुर आए। भाई जितेंद्र ने बताया कि उनका भाई रोजगार के लिए लुधियाना (पंजाब) गया जहां 21 दिसंबर को उसके साथ कोई वारदात हो गई और 30 दिसंबर को उसकी जानकारी परिवार को मिली। परिवार वाले उसे लेने लुधियाना गए परंतु वह नहीं मिला तभी से परिवार उनको ढूंढ रहा था। वो उदयपुर कैसे पहुंचे पता नहीं। आज अपने भाई को सामने देखकर उनकी आंखों से अश्रुधारा बहने लगी। प्रभुजी भी अपने भाई को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और कहने लगे कि आज मैं बहुत खुश हूं ,मेरे भाई भी खुश हैं क्योंकि उनको उनका बिछुड़ा भाई मिल गया, किसी को पिता को उनका बेटा मिल गया और किसी मां को अपना लाल मिल गया।
आश्रम की आवश्यक कार्यवाही पूर्णकर आश्रम अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय एवं सचिव गोपाल कनेरिया ने प्रभु जी को तिलक लगाकर और उपरणा पहना कर धर्मेंद्र प्रभुजी को अपने घर के लिए सकुशल विदा किया। इस अवसर पर सेवाभावी अशोक कोठारी, आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह एवं सेवा साथी रोहित कुमार भी उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.