जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
भुवनेश्वर (संस्कार सृजन) आज ओडिशा की राजधानी में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया,ओडिशा शाखा की तरफ से पहली राज्य कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई । सभी पत्रकार भाई और बहन को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार दास, मेट्रो ग्रुप की एमडी पीयूष मोहंती, ओडिशा की पुरातन टीवी चैनल "ओडिशा रिपोर्टर" की मुख्य संपादक स्वाधीन कुमार राउत रहे ।
संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार साथियों की समस्याओं का हर स्तर पर निराकरण कराना | इसी के साथ वेब मीडिया के पत्रकारों को अन्य पत्रकारों की भांति मान्यता और सम्मान दिलाना है। सभी पत्रकार साथियों को संगठित करने के उद्देश्य से ही जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन किया गया है ।
जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया संगठन पत्रकारों के सम्मान के लिए हमेशा तैयार है | जिले, तहसील, मंडल, राज्य में किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है तो पूरी रिपोर्ट लेने के बाद हमारा संगठन पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष करता है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.