जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
बेंगलुरु (संस्कार सृजन) युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि मोहजीत कुमार ठाणा 3 के सान्निध्य में राजस्थान परिषद की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ भवन राजराजेश्वरी नगर में आयोजित किया गया ।
केयरटेकर कमेटी के सदस्य सुशील चौरडिया, सूरज चिंडालिया और विकास लोढ़ा ने नवमनोनीत अध्यक्ष संजय बैद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
संजय बैद ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष आलोक सेठिया, पन्नालाल लुनिया, विक्रम श्रीमाल, मंत्री रजत बैद, सहमंत्री ऋषभ बरडिया, तरुण पटावरी , संगठन मंत्री राजेश छाजेड़, कोषाध्यक्ष पंकज बैद सहित परामर्शक मंडल एवं कार्यसमिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही शिक्षा चिकित्सा संपोषण समिति का दायित्व सुनील सुराणा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का दायित्व राकेश छाजेड़, मीडिया संबंधी दायित्व दिनेश मरोठी व खेलकूद कमेटी का दायित्व सूरज चिंडालिया और डायरेक्टरी का दायित्व सुशील चोरड़िया को प्रदान गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नवमनोनीत अध्यक्ष संजय बैद ने सभी के सहयोग की कामना की एवं परिषद् की गरिमा की अभिवृद्धि का प्रण लिया।
सान्निध्य प्रदाता मुनि मोहजीत कुमार ने नव मनोनीत टीम को प्रेरणा देते हुए फरमाया कि शपथ पत्र में उल्लेखित सूत्रों के अनुसार अगर संस्थागत कार्य करे तो कोई भी संस्था शिखर का आरोहण कर सकती है, मुनि ने सभी को नशामुक्त रहने की भी प्रेरणा प्रदान की । मुनि भव्य कुमार ने गीतिका द्वारा परिषद के प्रति दायित्वबोध करवाया। मुनि जयेशकुमार ने एक कथानक के माध्यम से सामंजस्यता और आपसी सौहार्द का मंत्र कार्यकारिणी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जीतो नॉर्थ विंग के अध्यक्ष विमल कटारिया, अर्हम् मित्र मंडल अध्यक्ष बहादुर सेठिया, विजयनगर परिषद अध्यक्ष मनोज बैद, पूर्व अध्यक्ष बालचंद चंडालिया ने अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुशील चौरडिया ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.