जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के एन.सी.सी. पुरूष व महिला कैडेट्स द्वारा ‘‘15 जनवरी- भारतीय सेना दिवस‘‘ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी. के कैडेट्स ने देशभक्ति, सैनिक-शौर्य एवं राष्ट्रीय-सुरक्षा से ओत-प्रोत दिवस स्मृति पर एक विशेष आमुखीकरण कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ कैडेट्स डीना कुमावत व पिंकी सैनी के राष्ट्रवंदनीय गीतों से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने एन.सी.सी. कैडेट्स को सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा व अखंडता में भारतीय सेना का अद्वितीय योगदान है। इसलिए सेना व सेना से जुड़े सभी प्रकल्प व प्रसंग हमारे लिए सदा वंदनीय व गौरवमयी है। सेना दिवस संदर्भित आमुखीकरण कार्यक्रम की पृष्ठभूमि को पटल पर रखते हुए महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि भारतीय सेना दिवस 1949 में जनरल के.एम. करियप्पा द्वारा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभालने के स्मृति-दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सैनिकों के योगदान को सलामी द्वारा सम्मान दिया जाता है तथा यह दिन भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं और देश की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को जनमानस के लिए रेखांकित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
सीनियर अंडर आफिसर नारायण लाल गुर्जर एवं पिंकी प्रजापत ने कार्यक्रम में शामिल सभी कैडेट्स को विविध शौर्य दिवसों के लिहाज से सलामी अभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया। थल सेना कैम्प होल्डर कैडेट सुनिल बुनकर ने इस विशेष कार्यक्रम में अपने प्रशिक्षणीय अनुभवों को साझा कर अन्य कैडेट्स का लाभान्वित किया। कार्यक्रम की सहअध्यक्षता करते हुए अकादमिक डीन प्रो. रजनी मीना ने भारतीय सेना पर गर्व करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय में देशभक्ति व जिम्मेदार नागरिकता जैसे आवश्यक परिवेश का निर्माण करते हैं।
कार्यक्रम के संदर्भ वार्ताकार प्रो. चिरंजी लाल ने भारतीय सेना के शौर्य व बलिदान के विभिन्न दृष्टांतों से रूबरू करवाते हुए कैडेट्स को बताया कि आप भाग्यशाली है, वह इसलिए कि, आप अपनी शिक्षा के साथ-साथ एन.सी.सी. के माध्यम से सैनिक-शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजन व संचालन एन.सी.सी. कैडेट्स भव्या कंवर नरूका ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.