जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के रेलवे स्टेशन स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं का उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठोड़ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना सभा को सम्बोधित किया गया एवं विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रेरित किया |
तत्पश्चात् पीएम श्री योजनान्तर्गत विद्यालय में जारी निर्माणधीन तीन शौचालयों, एक बाल वाटिका कक्षा कक्ष, कक्षा कक्षों की छतों पर जारी रिपेयर वर्क, सोलर पेनल इन्स्टालेशन, पेयजल से संबंधित जारी निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। साथ ही विद्यालय की भौतिक विज्ञान लेब, रसायन विज्ञान लेब एवं पुस्तकालय की साफ-सफाई व्यवस्था को भली भांति देखा।
इसके बाद विद्यालय के बिटिया गौरव डेशबोर्ड का अवलोकन किया एवं आगामी बोर्ड परीक्षा की विद्यालय में चल रही तैयारियों का जायजा लिया एवं संतुष्टि जाहिर की। उपखण्ड अधिकारी ने पीएमश्री योजनान्तर्गत जारी गतिविधियों एवं निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा एवं स्थानीय विद्यालय की संस्था प्रधान पंकज कुमारी मीणा मौजूद रही।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





