जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) ओबेरॉय इंटरटेनमेंट के बेनर तले पाम रिजॉर्ट जयपुर में द फैशन पेज ब्यूटी पेजेन्ट् का आयोजन किया गया | शो डायरेक्टर सेम ओबेरॉय ने बताया कि सहनाज़ सेख ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता |
वहीं मिष्टी खत्री मिस इंडिया बनी, कनिका सेठी को मिस इंडिया राजस्थान के खिताब से नवाजा गया | द फैशन पेज मिस्टर इंडिया का खिताब सौरभ भारद्वाज ने जीता | कार्यक्रम में मेकअप पार्टनर पी एश लोअंज सलून रहा,जबकि निवारा अकैडमी और वृंदा फैशन की ड्रेस पहनकर मॉडल ने वाक की |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





