जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविंद राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रहापुरी जयपुर में हर्षोल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंदाचार्य ने झंडा फहराकर विद्यार्थियों को औजपूर्ण भाषण से प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति जागरूक और समर्पित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रजत बिश्नोई, महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य विनोद मुगल, मान प्रकाश गुप्ता, पत्रकार श्याम अवस्थी इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय के सुधांशु शर्मा, रीफा ऊरूज, कनिष्क अग्रवाल, बंटी बैरवा, रेखा देशवाल, पायल कुमारी, यशिका पालीवाल ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास में एक और स्मरणीय अध्याय जोड़ा।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. नीलम शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्य प्रो. स्नेह शर्मा, प्रो. विनोद कुमार बैरवा, डॉ. अजीत चौधरी, डॉ. कविता साहनी, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. विवेक कुमार चूलेट, डॉ. महेश निठारवाल, डॉ. निर्मला बंसल, सुविता चौधरी, नरेंद्र कुमार शर्मा एवं महेश मीणा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.






