जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय, कालाडेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के सयुंक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रो. अनन्ता माथुर ने स्वयंसेवकों को आनन्दम विषय की जानकारी प्रदान की गयी तथा महेंद्र देवंदा ने स्वयंसेवकों को आनन्दम विषय की डायरी बनाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय विषेश शिविर में आयोजित प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यों को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।
प्राचार्य डाॅ. जय भारत सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय षिविर में किये गये कार्यों के लिए सराहना की और स्वयंसेवकों को आगे भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वर्ष पर्यन्त आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
एनएसएस प्रभारी डॉ. आशीष टांक, संजय सैनी एवं डॉ. शिखा पाटनी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. रजनी मीना, डाॅ. चिरंजी लाल, डाॅ. आशा सक्सेना, डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा व डॉ ज्योति अरुण सहित अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय सैनी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.