जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूँ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस के अन्तर्गत प्राचार्य डाॅ.राजेन्द्र कुमार के निर्देशन में एवं कार्यक्रम अधिकारी भगवान सहाय शर्मा एवं डॉ. चन्द्र मोहन राजोरिया के नेतृत्व में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ध्यान एवं योग से समापन दिवस का शुभारम्भ हुआ। प्रथम सत्र में एनएसएस एवं राज्य महिला नीति के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र में जिला परिवहन कार्यालय चौमूँ से आए हुए परिवहन निरीक्षक गौतम मिश्रा, अरविन्द सिंह एवं जगदीश नारायण मीणा ने स्वयंसेविकाओं को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया एवं सड़क सुरक्षा, वाहन बीमा, लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आदि के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षकों द्वारा स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलवायी गयी।
द्वितीय सत्र में सभी स्वयंसेविकाओं ने गोद ली हुई बस्तियों में जागरूकता रैली निकाली एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान करके व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए एवं वातावरण की शुद्धि के लिए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। तृतीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभवों को सभी के समक्ष साझा किया एवं काव्य पाठ करते हुए विविध कविताओं की प्रस्तुतियाँ भी दी। राष्ट्र की स्वस्ति कामना के साथ कल्याण मंत्र का वाचन करते हुए इस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
शिविर में कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी, स्वयंसेविका मोनिका डूडी, सोनू घोसलिया, निशा खातोदिया, गौरी शर्मा, नेहा यादव, रोहित यादव, आरती जाट, रेशम कुमावत ने भी सात दिवसीय शिविर के अनुभव व्यक्त किये।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.