जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के मोरीजा रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक स्तर के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से प्रारंभ होगी। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. कविता गौतम ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बी.ए, बीएससी, व बीकॉम के सेमेस्टर प्रथम एवं तृतीय नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 29 जनवरी से तीन पारियों में आयोजित होंगी।
प्रथम पारी प्रातः 7 से 10 बजे तक बी.ए., बी.एससी सेमेस्टर तृतीय तथा द्वितीय पारी 11 से 2 बजे तक बी.ए., बी.एससी व बी.कॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय पारी दोपहर 3 से 6 बजे तक बी.ए. बी.एससी व बी.कॉम सेमेस्टर प्रथम की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का द्वार बंद हो जाएगा।
अवांछनीय सामग्री पर रहेगी पाबंदी :-
प्रो. गौतम ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र की दो कॉपी डाउनलोड. कर, अपने परिचय पत्र (आईडी) के साथ परीक्षा केन्द्र में 20 मिनट पहले प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। 20 मिनट के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं होगी। परीक्षार्थी बैग, मोबाइल, स्मार्ट वॉच या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अवांछनीय सामग्री परीक्षा केन्द्र में साथ न लाएं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





