जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय, कालाडेरा के खेल विभाग के तत्वावधान में खेलकूद व सांस्कृतिक सप्ताह के तहत कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
गतिविधि सप्ताह का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जय भारत सिंह ने कबड्डी खिलाडियों को खेल भावना का आशीर्वचन देते हुए कहा कि खेल में टीम भावना का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल अधिकारी डॉ. रामेश्वर लाल मीणा ने खेल व पढ़ाई दोंनो के संतुलन को बताते हुए खेल की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अकादमिक डीन प्रो. रजनी मीना, प्रो. चिरंजी लाल परिहार, डाॅ. शक्ति सिंह शेखावत, डाॅ. अशोक कुमार मीणा सहित अनेक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की होसला अफजाई की।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





