जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूँ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अन्तर्गत कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. कविता गौतम के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी भगवान सहाय शर्मा एवं डॉ. चन्द्र मोहन राजोरिया के नेतृत्व में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ध्यान एवं प्रार्थना से तृतीय दिवस का शुभारम्भ हुआ। प्रथम सत्र में हाल ही में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित आत्मरक्षा प्रशिक्षक धर्मा जाट ने सभी स्वयंसेविकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने सामाजिक सरोकारों एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी विचाराभिव्यक्ति की।
इस सत्र में स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय भावना से आप्लावित कविताओं की प्रस्तुतियाँ भी दी। तृतीय सत्र की मुख्य वक्ता चौमूँ परिक्षेत्र की उदर रोग विशेषज्ञा डॉ.अनामिका सैनी रही। डॉ.सैनी ने महिला सशक्तीकरण पर व्याख्यान देते हुए समृद्ध भारतीय संस्कृति, अनुकरणीय भारतीय जीवन-मूल्यों एवं पुरातन भारतीय आदर्शों का परिचय कराते हुए स्वयंसेविकाओं से इन्हें आत्मसात करते हुए समुन्नति के सुपथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
डॉ. सैनी ने उत्तम स्वास्थ्य को सच्चा धन बताते हुए स्वयंसेविकाओं को स्वास्थ्य संरक्षण के लिए भी जागरूक किया। शिविर में सभी स्वयंसेविकाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। स्वयंसेविका आरती जाट, रोहित यादव टीना प्रजापत, सौम्या ठाकुर आदि ने अपने विचार साझा किये।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.