जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सीकर (संस्कार सृजन) 76वें गणतंत्र दिवस पर सीकर जिला स्तरीय समारोह में ब्लॉक श्रीमाधोपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीमारला कोटड़ी में कार्यरत सामोद निवासी अध्यापिका भगवती जाटोलिया पत्नी मनीष कुमार पिंगोलिया को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रशासन द्वारा एक मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जाटोलिया द्वारा निरन्तर गत तीन सत्रों में बालिका शिक्षा हेतु आमजन को जागरूक करने, राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओ , इवेंट्स आदि कार्यो में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। गत गणतंत्र दिवस को उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर द्वारा भी सम्मानित किया गया था।
सीकर के खेल स्टेडियम में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद अमराराम चौधरी , पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, जिले के जनप्रतिनिधि तथा अनेक विभागों के अधिकारीगण, छात्र छात्राएं व ग्रामीण मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





