जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा 76 वें गणतन्त्र दिवस पर गणतंत्र दिवस समारोह व “सामाजिक न्याय और समानता “ विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन 26 जनवरी को संस्था के निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन , प्लॉट नम्बर- 30, लक्ष्मी विहार प्रथम, मैन सॉंभरिया रोड़, फालियावास मोड़ (टीबा, सिन्दौली) जयपुर मे प्रात: 10:30 से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस पी. सी. बेरवाल होंगे ।तथा अध्यक्षता संस्था के प्रधान मुख्य सलाहकार व सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन करेंगे। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ.एम. एल. परिहार ( सेवानिवृत्त निदेशक, पशुपालन विभाग ) होंगे ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दास गोपाल शरण महाराज ( भागवत धाम, नीम का थाना वाले ), उम्मेद सिंह पूनिया ( सेवानिवृत्त उपायुक्त, खाद्य विभाग ),सुवा लाल पंकज (सेवानिवृत्त सहायक निदेशक , भारतीय सांख्यिकी सेवा ), बी. आर. कुलदीप ( सेवानिवृत्त, सहायक आयुक्त, CGST ),आर. के. बैरवा (सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त, सेवा शुल्क व केन्द्रीय वस्तु कर विभाग ),मुकेश पौण्डरिक (सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंडल प्रबंधक , United India insurance company limited ), जगरूप सिंह ( सेवानिवृत्त ,सहायक अभियंता, दूरदर्शन व सचिव, भारत विकास परिषद शाखा -प्रताप नगर, जयपुर ),राजेश मोहनपुरिया ( प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक ),कमल लोचन ( संस्थापक, पक्षी चिकित्सालय व महासचिव, राजस्थान जन मंच ट्रस्ट ), मुकेश कुमार कांसोटिया ( निरीक्षक, आयकर विभाग ),आर्किटेक्ट मंयक कुमार शर्मा ( Arbour Consultants) ,सुमन शर्मा ( Interior Designer) ,सुरेश निकोचिया ( Director, Airiffic Solutions Pvt. Ltd. ),मदन लाल वर्मा ( भवन निर्माता , प्रोपराइटर कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी ),मुकेश पूनिया (प्रबन्धक ,वंडर सीमेन्ट लिमिटेड ), रामजी लाल बैरवा ( सिविल कॉन्ट्रैक्टर ),सोम दत्त ( प्रोपराइटर , पूजा बिल्डकॉन ),शिम्पी रंधावा (संस्थापिका, एस.आर. सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता ),हुकम राज बैरवा ( सिविल कॉन्ट्रैक्टर, राज़ कन्स्ट्रक्शन्स),लाल चन्द मुरारिया ( मुरारिया बिल्डर्स एण्ड कॉन्ट्रैक्टर),गुलाब चन्द कुमावत ( ख़ुशी इन्वेस्टमेंट ) होंगे ।मंच संचालन एडवोकेट नरेन्द्र कुमार गजुआ ( प्रदेशाध्यक्ष , शराबबंदी आन्दोलन) करेंगे ।
कार्यक्रम में प्रातः 10 :30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में अन्य अतिथियों , संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ झंडा फहराया जाएगा । उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचार गोष्ठी होगी ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.