जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) एस.एस. जैन सुबोध गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, सांगानेर में "एक्सप्लोरेशन, इंटीग्रेशन एण्ड इम्प्लीमेंटेशन ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स् इन हॉयर एजुकेशन" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
दिनांक 21 जनवरी 2025 को समापन सत्र का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा अरोड़ा, कमीश्नर राजस्थान फाउंडेशन, राजस्थान सरकार, शिष्ट अतिथि प्रो. सतीश बत्रा, चेयरमैन, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, राजस्थान रिजनल ब्रांच, अतिथि प्रेम चंद बागडी, डिप्टी सर्किल हैड, पंजाब नेशनल बैंक, महाविद्यालय संयोजक संजीव कोठारी, कॉलेज प्राचार्या डॉ. रीटा जैन, संगोष्ठी संयोजिका डॉ. अंजु शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संगोष्ठी के दूसरे दिन आज द्वितीय तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। द्वितीय तकनीकी सत्र के अध्यक्ष प्रो. अरविंद विक्रम सिंह, डीन कला संकाय, राजस्थान विश्वविद्यालय, तथा उपाध्यक्ष डॉ. ममता भाटिया, सीनियर रिजनल डायरेक्टर, इग्नू जयपुर थे। वही मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. वीनू पंत, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, सिक्किम विश्वविद्यालय, गंगटोक तथा डॉ. सुदीप्ति अरोडा, असिस्टेण्ट डायरेक्टर, डॉ. बी.लाल इन्स्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी रहे। द्वितीय तकनीकी सत्र में कुल 28 शोधपत्रों का वाचन किया गया। इस प्रकार इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के विभिन्न तकनीकी सत्रों में कुल 65 शोधपत्रों का वाचन किया गया तथा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से लगभग 476 से भी अधिक प्रतिभागियों ने इस संगोष्ठी हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
संगोष्ठी के अंत में समापन सत्र का आयोजन किया गया। समापन सत्र के दौरान संगोष्ठी संयोजिका डॉ. अंजु शर्मा ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रीटा जैन ने उपस्थित सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.