जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) स्थानीय सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के खेल मैदान में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह का एनसीसी व रोवर-रेंजर्स की परेड व ध्वज सलामी के साथ हुआ भव्य आयोजन।
कार्यक्रम का प्रारंभिक आगाज प्राचार्य प्रोफ़ेसर जय भारत सिंह द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराने के साथ हुआ। एनसीसी प्रभारी डाॅ.अनिल यादव व परेड कमांडर मोहित जाट की अगुवाई में समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफ़ेसर सिंह ने परेड का निरीक्षण करते हुए समारोह के नाम अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है और सभी लोगों के प्रति समान व्यवहार करने का उचित पाठ भी पढ़ाता है। हमारा संविधान अनेकता में एकता से समाहित है और यही एकता एक राष्ट्र को विश्व पटल पर मजबूती से खड़ा रखने का काम करती है, अत: इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के लिए निर्धारित थीम "स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास" को केंद्र में रखकर हमें अपने कर्तव्य बोध को सदा उच्च व अनुकरणीय स्तर पर रखना है।महाविद्यालय के इस गौरवमयी समारोह में सभी संकाय सदस्यों, नान टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थियों आदि ने पांच एनसीसी प्लाटून (दो महिला व तीन पुरूष) तथा दो रोवर-रेंजर्स, अर्थात कुल सात प्लाटूनस् के भव्य मार्चपास्ट का साक्षी बन करतल ध्वनियों के साथ कैडेट्स का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के परेड कमांडर मोहित जाट व फाइल कंमाडर पिंकी प्रजापत, कृष्णा चौधरी, नारायण लाल गुर्जर, अभिषेक वर्मा, विकास जाट, प्रह्लाद कुमावत,कुणाल सोनी, रौनक कुमावत व कमलेश बिलोनिया आदि के नेतृत्व में परेड का मार्चपास्ट व ध्वज सलामी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मंगला आहुति में एनसीसी गीत व राष्ट्रगान गाया गया। समारोह का सफल संयोजन व संचालन महाविद्यालय के टीचर एजुकेटर डाॅ. जितेन्द्र लोढा ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





