जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज प्राइम रोज स्कूल निवारू जयपुर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया | इसके पश्चात् स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य व देशभक्ति कल्चर प्रोग्राम करके वहां पर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया |
इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि कैप्टन मुकेश यादव (सचिव विश्व यादव परिषद जयपुर) ने वहां पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी | उन्होंने बताया की देश ने आजादी पाने के लिए बहुत कुर्बानियां दी | कई संघर्ष किए हैं तब जाकर हमें आजादी मिली है | उसके बाद हमने इतनी तरक्की की कि आज हम दुनिया की चौथी महाशक्ति भी है और यह भी बताया कि अगर शिक्षक और विद्यार्थी चाहे तो हम दुनिया की पहली महाशक्ति भी बन सकते हैं | उसके बाद संरक्षक मास्टर जगत सिंह और सूबेदार भूप सिंह , स्कूल प्रिंसिपल दिनेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और अंत में राष्ट्रीय सॉन्ग गाकर प्रोग्राम का समापन किया गया |
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





