जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत आलीसर के स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रधानाचार्य मनोज कुमार अटल की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति सदस्य एवं कालाडेरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष लालचंद यादव के मुख्य आतिथ्य में बड़ा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी लोकगीतों एवं देशभक्ति गीतों के पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। स्थानीय विद्यालय की बोर्ड परीक्षा में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले पांच विद्यार्थियों को पीसी टेबलेट भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य लालचंद यादव के प्रयासों से 300000 रुपए की राशि से स्वीकृत सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने बोर्ड परीक्षा में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा के साथ अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी विद्यालय से जोड़ने का आह्वान किया। विद्यालय स्टाफ की तरफ से सभी विद्यार्थियों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार यादव, जगन्नाथ प्रसाद शर्मा, कमल कुमार बुनकर, पवन कुमार पिलोदिया, राजेंद्र प्रसाद यादव, मालीराम मीणा, कैलाश चंद कुमावत, राजेंद्र खडोतिया, भगवान सहाय यादव, आत्माराम सैन, साधुराम बागड़ा, पूर्व सरपंच नानूराम बुनकर, मदनलाल बागड़ा सहित शिक्षक गण में व्याख्याता अनिल कुमार जैन, रिटायर शिक्षाविद श्री राम गोयल, वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.






