जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूँ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अन्तर्गत कार्यक्रम अधिकारी भगवान सहाय शर्मा एवं डॉ. चन्द्र मोहन राजोरिया के नेतृत्व में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ध्यान एवं प्रार्थना से चतुर्थ दिवस का शुभारम्भ हुआ।
प्रथम सत्र में आरोह फाउण्डेशन, ब्लॉक जालसू के सहायक वित्तीय परामर्शदाता नाथू लाल चौधरी ने स्वयंसेविकाओं को वित्तीय साक्षरता से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया एवं विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राॅड तथा उनसे बचने के उपायों के विषय में जागरूक किया। द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता कम्प्यूटर अनुदेशक शिव सैनी ने इस विशेष शिविर की मुख्य थीम "मेरा युवा भारत एवं डिजीटल साक्षरता के लिए युवा" विषय पर अपना वक्तव्य देते हुए स्वयंसेविकाओं को डिजीटल साक्षरता के विविध पहलुओं से अवगत कराया।
रोजगार के अवसर के विषय में बताते हुए कहा कि जिस समय कंप्यूटर की शुरुआत हुई तब लोगों ने इस संभावना के कारण कंप्यूटर का विरोध किया कि इसके प्रयोग से बेरोजगारी बढ़ जाएगी लेकिन आज इस कंप्यूटर के कारण ही रोजगार की अपार संभावनाएँ पैदा हो रही हैं। कंप्यूटर का क्षेत्र रोजगार की दिशा में कार्य करने वाला ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कभी मंदी की कोई संभावना नहीं रहेगी। इन्होंने कंप्यूटर के क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज जैसे- टैली, बीसीए, एमसीए, वेब डिजाइन, कोडिंग लैंग्वेज, डिजिटल मार्केटिंग आदि के विषय में बताते हुए इनके विषय में विस्तार से जानकारी दी।
इसके माध्यम से न केवल सरकारी क्षेत्र अपितु स्वयं के निजी व्यवसाय में भी रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। छात्राओं को अपने रुचि के अनुसार इन कोर्सेज को चुनना चाहिए और कंप्यूटर के विभिन्न कोर्स करके विभिन्न प्रकार के रोजगार की योग्यता अर्जित करनी चाहिए। तृतीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। शिविर में सभी स्वयंसेविकाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। स्वयंसेविका प्रियंका वर्मा, अक्षिता चौधरी, नेहा यादव, पूजा बैरवा, शिवानी कुलदीप आदि ने अपने विचार साझा किए।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.