जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2025 सत्र से दिव्यांगता समाज और संस्कृति कार्यक्रम की शुरूआत की है। डॉ. ममता भाटिया, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने बताया कि इग्नू के स्कूल ऑफ इटरिडिसप्लिनरी एंड ट्रांस डिसिप्लिनरी स्टडीज (SOITS) ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के तहत कोर्स कोड बीएमडीजी 171 के साथ दिव्यांगता समाज और संस्कृति नामक एक विशेष पाठ्यक्रम शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि एनईपी-2020 के अनुसार एफवाईयूपी (Four-Year Undergraduate Programme-FYUP) के तहत स्नातक स्तर पर विकलांगता अध्ययन पर एक पाठ्यक्रम की शुरूआत करना समाज के समक्ष एक विशेष समुदाय की आवश्यकताओं एवं उनसे संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। विद्यार्थी अपने नियमित कार्यक्रम के रूप में एफवाईयूपी कार्यक्रम ले सकते है तथा अपने प्राथमिक विषय के अलावा किसी अन्य विषय में एक साथ स्नातक डिग्री भी ले सकते है। इग्नू ने एफवाईयूपी को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किया है। कार्यक्रम की अधिक जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
विद्यार्थियों को कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर https://ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक पर आवेदन करे।
इच्छुक विद्यार्थी इग्नू कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए नजदीकी इग्नू अध्ययन केन्द्रों पर जाकर भी अपना आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों को ऑनालाइन आवेदन करने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने सुविधा मुहैया करवा रखी है। विद्यार्थी अपने प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सोमवार से शुक्रवार समय सुबह 9:30 बजे से साथ 6:00 बजे तक क्षेत्रीय केन्द्र आ सकते है या ई-मेल आई.डी. rejaipur@ignou.ac.in पर ई-मेल कर सकत है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.