जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में महाविद्यालय के आईक्यूएसी, नवाचार प्रकोष्ठ एवं राजीव गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में नांदी फाउंडेशन (महिंद्रा प्राइड क्लासरूम प्रोग्राम) के सौजन्य से जीवन कौशल एवं रोजगारपरक कौशलों की प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ की गई । इस कार्यशाला की प्रमुख ट्रेनर एनएलपी मास्टर प्रैक्टिशनर एवं सफल उद्यमी कनिका मिश्रा हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने नंदी फाउंडेशन के साथ एक एमओयू किया है जिसके तहत स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं हेतु यह निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय की वरिष्ठतम संकाय सदस्य प्रो. कविता गौतम ने छात्राओं को रोजगार प्राप्ति हेतु सॉफ्ट स्किल, व्यक्तित्व विकास आदि का महत्व स्पष्ट किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. मीनाक्षी जैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न जीवन कौशलों एवं रोजगारोन्मुख कौशलों हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा, साथ ही उन्हें प्लेसमेंट हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की आइक्यूएसी संयोजक प्रो. उषा परनामी, प्रो. हंसा लुनायच, डॉ. प्रीति सिंह, रिचा गुप्ता तथा कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी ने भी सहायता प्रदान की।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





