जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में नशा मुक्ति क्लब के तत्वावधान में नई किरणः नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के चयनित NSS स्वयंसेवकों, स्काउट रेंजर व रोवर तथा विद्यार्थियों ने भागीदारी की। कार्यशाला की आगंतुक अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुरुआत की गई।
उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नशे से रहने की नसीहत दी। कार्यक्रम की संयोजक नशा मुक्ति दूर क्लब की प्रभारी डॉ. कविता साहनी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करके युवा पीढी को तम्बाकू और अन्य प्रकार के नशो से दूर रखने में सहयोग करना है। इसी के अंतर्गत नशे के मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव विषय पर बोलते हुए निम्स विश्वविद्यालय के मनोरोग विभागाध्यक्ष तुषार जागावत ने PPT के माध्यम से नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्ट्रेस, पीअर प्रेशर, गेटल डिसऑर्डर आदि को नशे का मुख्य कारण बताया। हिन्दी फिल्मों उड़ता पंजाब, कबीर सिंह, संजू आदि के उदाहरण देते हुए नशे से दूर रहना क्यों आवश्यक है, इस पर प्रकाश डाला। इसी सत्र के दौरान निम्स विश्वविद्यालय के डॉ. गौरव व टीम ने नशे के अधंकार से रोशनी की ओर विषय पर नुक्कड़ नाटक पेश कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। जिसका मूलभाव नशा पल दो पल का मजा लेकिन जिन्दगी बन जाती है जैसे सजा।
द्वितीय सत्र में डॉ. रोहित कुमार जैन, सहायक आचार्य समाजशास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने नशा मुक्त भारत बनाने में युवाओं का योगदान विषय पर चर्चा की। तृतीय सत्र में थाना सुभाष चौक से पधारे श्री ग्यारसी लाल ने विद्यार्थियों को नशे में वाहन चलाने, मारपीट व गाली-गलोच एवं अन्य अपराध करने पर दिए जाने वाले आर्थिक दण्ड एवं कानूनी कार्यवाही के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
समापन सत्र में कार्यशाला में सम्मिलित विद्यार्थियों ने नशा नहीं करने से संबधित विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान एन.एस.एस स्वयसेविका पायल कुमारी (बीए भाग द्वितीय) ने एक गीत एवं रोहित कुमार जागिड़ (बीएससी भाग प्रथम) स्वरचित कविता पेश की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नशा मुक्ति क्लब के डॉ. महेश कुमार निठारवाल, सुबिता चौधरी एवं डॉ. विवेक कुमार चूलेट का सक्रिय योगदान रहा। कार्यशाला में सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.






