जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
कोटा (संस्कार सृजन) कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बूंदी निवासी छात्र मनन जैन जवाहर नगर इलाके में अपने नाना नानी के यहां रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र ने कमरे के वेंटिलेशन के यहां लगी लोहे की रोड पर फांसी का फंदा लगाया और उस पर लटक कर आत्महत्या कर ली छात्र मनन जैन ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। कोटा में इस साल का यह सुसाइड का चौथा मामला है। जनवरी माह में 8 जनवरी से लेकर 18 जनवरी के बीच चार कोचिंग स्टूडेंट्स ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी। पुलिस छात्र का पोस्टमार्टम कराने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंची लेकिन परिजनों की सहमति के बाद छात्र के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ मृतक छात्र के परिजनों ने नेत्रदान करवाया।नेत्रदान टीम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंची और मोर्चरी के बाहर ही एंबुलेंस में छात्र का नेत्रदान हुआ।
पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा शव उधर विज्ञान नगर थाना इलाके में 16 जनवरी की रात आत्महत्या करने वाले कोचिंग स्टूडेंट अभिजीत के परिजन भी आज कोटा पहुंचे जहां छात्र केशव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों के सपोर्ट किया गया। उड़ीसा निवासी छात्र विज्ञान नगर इलाके की अंबेडकर कॉलोनी में जैन रेजिडेंसी में रहकर के परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र दो सप्ताह पहले ही कोटा आया था। छात्र के परिजनों की माने तो अभिजीत पढ़ने में होनहार था दसवीं के बाद उसने कोटा में आकर पढ़ाई की इच्छा जताई जिसके बाद वह कोटा आया था।
8 जनवरी जवाहर नगर में जेईई के छात्र नीरज ने आत्महत्या की।छात्र हरियाणा के नावा महेंद्रगढ़ का रहने वाला था। नीरज कोटा में रहकर निजी कोचिंग से JEE की प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर रहा था।
9 जनवरी को मध्य प्रदेश के गुना के पास के गांव मथुरालाल चक गांव के रहने वाले छात्र अभिषेक लोढ़ा ने कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र में पीजी में सुसाइड कर लिया था। जेईई की तैयारी कर रहा था।
16 जनवरी की देर रात उड़ीसा निवासी छात्र ने विज्ञान नगर के अंबेडकर नगर में होस्टल में आत्महत्या की थी, नीट की कर रहा था तैयारी, दो सप्ताह पहले ही छात्र आया था कोटा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.