जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) राजस्थान की इकाई के तत्त्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता अरुणा शर्मा, संचिव राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर व बालिका फाउंडेशन की सचिव, रेखा सैनी, विनोद मुद्गल, मान प्रकाश रहे ।
प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति निष्ठावान एवं कर्तव्यनिष्ठ रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अरुणा शर्मा ने पराक्रम दिवस के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस और स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र से जुडे उदाहरणों के द्वारा विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन आदर्शों को आत्मसात् करने व कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को अपने जीवन में उतारने और राष्ट्र के कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता साहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय एबीआरएसएम इकाई सचिव डॉ. विवेक कुमार चूलेट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. नीलम शर्मा, प्रो. स्नेह शर्मा, डॉ. अजीत सिंह चौधरी, डॉ. संतोष शर्मा, सुबिता चौधरी, नरेन्द्र कुमार शर्मा, देवकीनन्दन शर्मा और महेश मीणा ने सहयोग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय महावर और विद्यार्थियों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई गई।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.