जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय किशनपोल जयपुर में महिला प्रकोष्ठ द्वारा ग्रामीण विकास तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं हेतु रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. खामोश मीणा ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उदबोधन में बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति से विद्यार्थी अपने रचनात्मक कार्यों एवं कौशल का विकास कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैं एवं नए स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकते हैं।
अद्यतन एवं पर्याप्त जानकारी द्वारा वे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में पधारे |
मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय ,गणगौरी बाजार ,जयपुर के प्राचार्य डॉ.ओ. पी. मीणा ने विद्यार्थियों को गांवों के विकास में ग्राम पंचायतो की भूमिका के बारे में अनुकरणीय उदाहरणों सहित विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना, उनके विभिन्न चरणों और उनके त्रिस्तरीय संगठनात्मक संरचना के बारे में भी बताया |
प्रत्येक गांव एक छोटा गणराज्य है । अतः उसे आत्मनिर्भर होना अत्यावश्यक है। भारत में पंचायती राज संस्थाओं का प्रारंभ 2 अक्टूबर 1959 में राजस्थान के नागौर जिले से किया गया। अनुच्छेद 50 में ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से वर्णन है। वर्तमान पंचायत राज संस्थाओं का स्वरूप 73 वें संविधान संशोधन की देन है।
वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. ममता रोकना ने ग्रामीण बालिकाओं को सृजनात्मक और क्रियात्मक तरीके से कर्मठ रहने और दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ने का संदेश दिया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुषमा पांडे ने विद्यार्थियों को अपने जन्मजात गुणों को पहचानने, अपनी जानकारी को अद्यतन रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रामीण और शहरों के अंतर को भूलकर अपनी मेहनत और जानकारी के बल पर आत्मनिर्भर होने का आह्वान किया। खाद्यान उत्पादन ,शिक्षा एवं रोजगार बढ़ाने में गांवों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी के मद्देनजर प्रशासन भी अब गांवों की ओर अग्रसर है। डॉ. सुनीता फुलवरिया ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सीमा पारीक ने किया।
कार्यक्रम में डॉ.शुभ्रा चतुर्वेदी, डॉ. कनक शर्मा, डॉ. चीना पुरी, डॉ. सरला चौधरी, डॉ.निकिता शर्मा, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. हेमा गेरा, डॉ. विनिता जैमन, डॉ. अर्चना सिंह डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. पवन असवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया ज्ञानवर्धन जानकारी से लाभ लेने का प्रण लिया
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.