जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान हाई कोर्ट ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 में नियुक्ति नहीं देने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव , निदेशक राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान जयपुर व अन्य से जवाब मांगा है | यह आदेश जस्टिस समीर जैन ने मोहम्मद आमिर ख़ान व अन्य की याचिका पर दिया |
याचिका में अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थी ने नर्सिंग ऑफिसर पद हेतु आवेदन किया उनके पास वैध रूप से अनुभव प्रमाण पत्र है | दस्तावेज सूची में उनका नाम था व प्रोविजनल लिस्ट में उनका नाम था, किंतु अंतिम सूची में नाम नहीं आया | जबकि उनका अनुभव प्रमाण पत्र सीएमएचओ से प्रमाणित है | समान पद पर काम करने का अनुभव है | राजस्थान अधीनस्थ स्वास्थ सेवा नियम 1965 के नियम 19 के अनुसार बोनस अंक लेने के हकदार है | अंतिम लिस्ट में चयन से वंचित करना विधि विरुद्ध है |
गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग ने 5/5/23 को कुल 6981 पदो का विज्ञापन निकाला था और इन पदो पर नियुक्ति बोनस के अंक और शैक्षणिक योग्यता के अंक के आधार पर की जा रही है | अंतिम सूची में मेरिट में आने के बाद भी नियुक्ति नहीं देना संविधान के अनुच्छेद 14 के विरुद्ध है | हाई कोर्ट ने विभाग के अधिवक्ता को नो जनवरी तक जबाब पेश करने के लिए कहा है याचिकाकर्ता की और से पैरवी राम प्रताप सैनी ने की |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.