जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर श्री राधा गोविंद राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर ब्रह्मपुरी जयपुर के रेंजर्स. रोवर्स, एन. एस. एस. स्वयंसेवकों एवं अन्य विद्यार्थियों ने उपभोक्ता मामले विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कंज्यूमर केयर कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपभोक्ता हितों के बारे में गहन जानकारी उपलब्ध करवाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया व रेंजर प्रभारी सुबिता चौधरी विद्यार्थियों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उसके पश्चात महाविद्यालय में उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रो. सुमन भाटिया को अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन की ओर से कौशल किशोर शर्मा (जोनल पी. आर. ओ.) द्वारा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को एक जागरूक उपभोक्ता बनने और उपभोक्ता हितों के लिए हमें क्या प्रयास करने चाहिए विषय पर व्याख्यान दिया गया।
उपभोक्ता मामलों के संबंध में कानून एवं नियमों की जानकारी भी विद्यार्थियों के साथ साझा की गई। उन्होंने घरों में उपयोग किए जाने वाले एल. पी. जी. सिलेंडर के संबंध में उपभोक्ता अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उपभोक्ता क्लब कार्यक्रम प्रभारी सुविता चौधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.