जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलीसर स्कूल में पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा की प्रेरणा से प्रेरित होकर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी और जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भामाशाह साधुराम शर्मा निवासी सबलपुरा वाले ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलीसर स्कूल में प्रधानाचार्य मनोज कुमार अटल के सानिध्य में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को उच्च क्वालिटी के डबल टोपे वितरित किए गए | टोपे प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से झूम उठे |
वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार, व्याख्याता कैलाश चंद बुनकर ने अपने उद्बोधन में भामाशाह का आभार प्रकट किया और बताया की विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में ऊनी टोपे पहनने से सर्दी में राहत महसूस होगी | ऐसे जन सेवा के कार्य करने वाले बिरले ही आगे आकर सेवा भाव का कार्य करते हैं | स्टाफ के सदस्यों ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया
इस मौके पर स्कूल व्याख्याता अनिल कुमार जैन, रूपनारायण दीक्षित, रामनारायण जाट, कैलाश नारायण बुनकर, वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार, घनश्याम मौर्य, मालीराम कुमावत, रामलाल ,अध्यापिका आशा वर्मा, मुस्कान शर्मा ,मधु शर्मा, सुरेश कुमार बुनकर, नेकीराम यादव, मनोज कुमार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश कुमार रोलानिया, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.