जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
परभणी (संस्कार सृजन) के कै. सौ कमलताई जामकर महिला कॉलेज की एम. ए संगीत विषय अंतिम वर्ष की छात्रा ऋतुजा राजेश जोशी ने स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2024 में एम.ए संगीत में विश्वविद्यालय से प्रथम आने का गौरव हासिल किया।
ऋतुजा की इस सफलता पर संस्था के अध्यक्ष हेमंतराव जामकर, उपाध्यक्ष एड. किरण राव सूबेदार, कोषाध्यक्ष डॉ. अभयराव सूबेदार, सचिव विजयराव जामकर, सह-सचिव डॉ. संजय राव टाकलकर, संस्थान के सभी निदेशक, प्राचार्य डॉ. वसंतराव भोसले और सभी प्रोफेसरों ने ऋतुजा जोशी को इस सफलता पर एवं भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं है | ऋतुजा जोशी की इस सफलता पर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र इंगले, डॉ. पल्लवी कुलकर्णी द्वारा मार्गदर्शन किया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.