जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,लोहरवाड़ा में भामाशाह जगदीश नारायण रुक्मणी देवी चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से उनके पुत्र सोहनलाल अग्रवाल द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को जूते व मौजे वितरित किये गए और विद्यार्थियों को शैक्षणिक विकास हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. अमृता जोशी ने भामाशाह सोहन अग्रवाल का धन्यवाद दिया | इसी प्रकार निरन्तर सहयोग बनाये रखने की आशा व्यक्त की | विद्यालय को सभी के सहयोग से शैक्षणिक ऊंचाईयों की और ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.