जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान द्वारा रामपाल की ढाणी में आयोजित एन एस एस कैंप के दौरान सम्पन्न की गई साहित्यिक विचारगोष्ठी। जिसके अंतर्गत अतिथि रूप में पधारे सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी सुशील शर्मा, भारत स्काउट के जिला सचिव ओमप्रकाश शर्मा, प्रियदर्शिनी स्कूल के प्राचार्य विनोद शर्मा,साहित्यकार रामबाबू शर्मा राजस्थानी, डोमिनेंट कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश गौतम उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं का संस्थान द्वारा अभिनंदन किया गया।
संस्थान अध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि "प्रकृति जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक" विषय पर चर्चा रखी गई। सभी विद्वजनों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। साथ ही कवि रामबाबू राजस्थानी द्वारा कविता पाठ और हास्य क्षणिकाएं सुनाई गई। डॉ. निर्मला शर्मा द्वारा पेड़ लगाने का संकल्प कविता के माध्यम से दिलवाया गया।
आयोजन में विशेष रूप से दौसा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि रामबाबू राजस्थानी का संस्थान द्वारा पुष्पमाला स्मृति चिन्ह, पुस्तक एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। आयोजन में दिलीप बंसल, राकेश शर्मा, हीरालाल महावर, मनीष शर्मा, नीरा शर्मा, अनामिका गुप्ता, नरेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.