जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) श्री नौनिधि सेवा संस्थान कि ओर से नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी हाट्टा में महंत महामंडलेश्वर रामचंद्र दास खाखी महाराज एवं महंत हर्षिता दास महाराज के महाकुंभ प्रस्थान से पूर्व बधाइयां व हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया |
जिसमें अध्यक्षता निर्मल पंडित एडवोकेट, उपाध्यक्ष किशनलाल वैष्णव, मुख्य अतिथि राधावल्लभ वैष्णव, विशिष्ठ अतिथि मिनाक्षी वैष्णव, भूमिका वैष्णव, रानी भाटी रहे । महंत हर्षितादास ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम गौड़ ने किया। उपस्थित भक्तजनो ने फूलमाला पहनाकर एवं श्री फल देकर , उपरणे ओढाकर महंत का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में लीला वैष्णव,लक्की सनाढ्य, राजमल चोधरी, उषा शर्मा,चुक्का श्रीमाली, प्रियंका सिंह, प्रेरणा वैष्णव,वीणा राज, मीना देव, आरती ,भरत कुमावत ,उषा सिंह हिमांशु दवे,भगवान दास ,लक्ष्मण दास , लक्ष्यवीर , होमा राम आदि उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.