जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
धौलपुर (संस्कार सृजन) आज टीम 'हर घर शिक्षा' द्वारा रतन टाटा जी की जयंती के शुभ अवसर पर वार्षिक कौशल बाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन तालाबशाही झील के निकट किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 700 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता को विशेष रूप से बच्चों के पाठ्यक्रम पर आधारित रखा गया, जिसमें रतन टाटा के जीवन पर आधारित 5 प्रश्न भी शामिल थे।
कार्यक्रम के संस्थापक अध्यक्ष रोहित मीणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण बच्चों की शैक्षिक उन्नति और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आयोजित की गई। उनका कहना है, "हमारा उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए ऐसा मंच प्रदान करना है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सके।"
बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि बाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र सिंह मीणा और शिक्षाविद् बच्चू सिंह मीणा ने प्रेरणादायक भाषण दिए। वहीं डॉ. पी.सी. पाठक ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया, "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।"
कार्यक्रम में शैलेंद्र मीणा नादौती ने बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर उपयोगी गाइडलाइन दी। उन्होंने कहा, "मेहनत ही सफलता की कुंजी है, और यह प्रतियोगिता बच्चों को उनके सपनों के करीब ले जाने में सहायक साबित होगी।"
इस आयोजन में गांव के अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और इसे जिले की पहली अनूठी शैक्षिक प्रतियोगिता बताया। अभिभावकों ने कहा, "इस तरह के आयोजन हर साल होने चाहिए, जो बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके कौशल को निखारते हैं।"
प्रतियोगिता का परिणाम जनवरी के अंत तक घोषित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एजुकेशनल किट और धौलपुर भ्रमण का अवसर मिलेगा। द्वितीय स्थान पर आने वालों को डिक्शनरी, जबकि तृतीय स्थान पर आने वालों को डायरी और पेन प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए फरवरी में विशाल जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग और टीम के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन और शालीनता का उदाहरण पेश किया। केंद्र अधीक्षक सियाराम मीणा के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हुईं।
संस्कृति और सौंदर्य का अनुभव :-
प्रतियोगिता के बाद टीम हर घर शिक्षा ने बच्चों और अभिभावकों को तालाबशाही झील और खानपुर महल का भ्रमण कराया। इस अनुभव ने सभी को प्रेरित और रोमांचित किया। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार वितरण और टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया। "यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण शिक्षा और कौशल विकास के प्रति एक आंदोलन है।"
इस आयोजन को सफल बनाने में समाज सेविका रोशनी शिवहरे, वंदना शिवहरे और टीम हर घर शिक्षा के सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई। टीम के प्रमुख सदस्यों में भूरी सिंह मीणा, महेंद्र कुमार मीणा, भैरो सिंह मीणा, देवेंद्र मीणा, अनिल मीणा, नीरज कुशवाह, जयकिशन मीणा, सुरेश मीणा, बलिचरण रावत, फूल सिंह मीणा, गीता मीणा, रविन्द्र,विजेंद्र मीणा, श्याम कुशवाह, विवेक सिंह परमार, राजेश,गयाप्रसाद मीणा, हरिनिवास मीणा, मोहन प्रकाश, शहजाद,भीकम मीणा, बच्चनराज मीणा, सौरव मीणा,गौतम मीणा, रिंकू मीणा,नीरज मीणा, राजवीर मीणा, रामू चौधरी, अशोक मीणा, गौरी मीणा, वंदना शिवहरे, चेतन मीणा, राकेश मीणा, राहुल मीणा, वीर सिंह मीणा, माखन मीणा, नरेंद्र मीणा,महादेव मीणा आदि मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.