जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आपका स्वास्थ्य आपके हाथ कार्यक्रम के तहत आरएन नोवाल फाउंडेशन द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गिला गार्डन गदडी में किया गया | शिविर का उद्घाटन रेनवाल तहसीलदार कोमल यादव एवं बड़ा मंदिर रेनवाल के महंत जुगल शरण महाराज ने भगवान धनवंतरी के समक्ष दीप प्रज्वल करके किया।
इस अवसर पर लुनियावास सरपंच राधा देवी, आरएन फाउंडेशन के अध्यक्ष रामनिवास नोवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा व रामपाल गिला ने तहसीलदार कोमल यादव का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
तहसीलदार कोमल यादव ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से शरीर को स्वस्थ व निरोगी बनाए रखा जा सकता है । महंत जुगल शरण महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किये | आरएन नोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष रामनिवास नोवाल ने बताया कि शिविर में 171 रोगियों का उपचार किया वह औषधि वितरण की गई । 35 गांवों के रोगी शिविर में चिकित्सा करवाने आए ।
शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में अस्थमा, गठिया, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, एलर्जी ,मधुमेह ,उच्च रक्तचाप, कब्ज ,गैस के रोगी अधिक संख्या में थे |
उद्घाटन के अवसर पर मालीराम शर्मा, रमेश चंद्र सुंदरियां, रामपाल गिला ,रवि शर्मा, चैतन्य शर्मा ,डॉक्टर दीपक गुर्जर, डॉक्टर श्रवण कुमार सैन, राहुल वंशकार , रतन लाल यादव, जगदीश शर्मा , नवल सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.