जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कालाडेरा स्थित सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय आरोग्य : हेल्थ एण्ड वैलनेस वर्कशॉप एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम कल 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा ।
प्राचार्य प्रोफ़ेसर जय भारत सिंह ने इस संबंध में अवगत कराया कि महाविद्यालय के दक्षता-निर्माण कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत विद्याार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता व सतर्कता बढाने के लिहाज़ से स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से हेल्थ एण्ड वैलनेस वर्कशॉप एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन होगा, जिसमें संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के राजस्थान राज्य समन्वयक नीति अधिकारी डॉ. नरेश रमनानी व पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी विकासगामी समन्वयक भगवंत चिल्हते अपनी विशिष्ट वार्ताएं प्रस्तुत करेंगे।
प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष व कार्यशाला समन्वयक प्रोफ़ेसर आशा सक्सैना ने बताया कि विद्यार्थी-केंद्रित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप, स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला व पोस्टर प्रतियोगिता तीनों कार्यक्रम समानांतर चलेंगे। विद्यार्थियों के हितार्थ यह उल्लेखनीय है कि ग्रामीण परिवेश में स्वास्थ्य-चेतना प्रसार की दृष्टि से यह एक विशिष्ट कार्यक्रम है, जिसमें अधिकाधिक विद्यार्थी भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करें।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.