जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में महाविद्यालय की राजस्थान राज्य महिला नीति समिति के तत्वावधान में प्रति माह आयोजित होने वाली व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत वैधानिक जागरूकता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर राजेंद्र कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में वैधानिक जानकारी की अत्याधिक आवश्यकता है। सैशन कोर्ट अधिवक्ता महेश शर्मा ने विभिन्न वैधानिक अधिनियम यथा पैतृक संपत्ति में महिलाओं के अधिकार, कार्यस्थल पर महिलाओं के अधिकार एवं दहेज एक्ट की विस्तृत जानकारी दी व छात्राओं की जिज्ञासा भी शांत की। राज्य महिला समिति संयोजक प्रो. माधुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि महिला नीति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में शिव सैनी ने भी सहयोग दिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





