जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री कल्याण फाउण्डेशन प्रताप नगर जयपुर द्वारा आज विशाल अन्नकूट दोना प्रसादी वितरण का भव्य आयोजन किया गया।फाउण्डेशन के संस्थापक सदस्य श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज रविवार 17 नवम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आशादीप के सामने, गौनेर रोड़ जगतपुरा मै अन्नकूट प्रसादी तैयार करते कर सर्वप्रथम सेक्टर 26 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा स्थल स्थापित श्री कृष्ण दरबार और खाटू श्याम बाबा के अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया।
इसके बाद वहां पर एकत्रित सभी लोगों को गोवर्धन महाराज और खाटू श्याम बाबा के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं के जयकारों के साथ दोना प्रसादी का वितरण किया गया। आसपास रहने वाले निवासियों चलते हुए राहगीरों को बड़े विनम्रता के साथ अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करने के लिए मनुहार की गई। राहगीरों द्वारा बड़ी श्रद्धा भाव से अन्नकूट प्रसादी को ग्रहण कर उसका आनंद लिया।
आज के इस अन्न कूट कार्यक्रम में श्री कल्याण फाउंडेशन के सदस्यों में शामिल बाबू लाल बागड़ा, शंकर लाल शर्मा, यादराम कुमावत, नरेश तिवारी, जीराम मीणा, भगवान सिंह, कमल कांत शर्मा, मनोहर सिंह, राधे श्याम शर्मा एवं अन्य सदस्यो ने अपना सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.