सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के राधाबाग कॉलोनी में स्थित गायत्री शक्ति पीठ चौमूं पर शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ज्योति कलश रथ के निमित्त घर - घर निमंत्रण के लिए पीले चावल के पेकेट्स तैयार किए गए। जानकारी के लिए आपको बता दे कि शांतिकुंज हरिद्वार की ओर परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं परम पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप के भी सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में ज्योति कलश रथ निकाला जा रहा है जो जयपुर जिले सहित चौमूं तहसील में भी भ्रमण करेगा। जिसकी पूर्व तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं की टोली गठित की गई। पीले चावल निमंत्रण दिवस पर पैकेट्स तैयार करने के लिए सभी से आह्वान किया गया था ।
कार्यक्रम में तहसील समन्वयक राजकुमार शर्मा ने बताया कि हमारे राजस्थान जोन में 6 नवम्बर 2024 को जोन कार्यालय पुष्कर से सभी सात उप जोन के लिए ज्योति कलश रवाना किया जायेगा। जो प्रत्येक ग्राम पंचायत को कवर करता हुआ जाएगा। सत्प्रवृत्ति के प्रसार के लिए गुरुदेव के इस कार्य में सभी के घरों पर संपर्क किया जायेगा। गांवों को जागृत किया जायेगा। वहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता कालूराम कटारिया ने शांतिकुंज हरिद्वार से बताए गए कार्य पद्धति को सभी के समक्ष रखा।
कार्यक्रम के दौरान रामधन टाक, सांवरमल अग्रवाल,मदनलाल विजय, दिनेश खेमावाला, महेंद्र विजय, रामबाबू सैन,पवन कुमार माहेश्वरी, सालिगराम अग्रवाल , सोहनलाल कुमावत, बाबूलाल जांगिड़, सुरेश जाट, हेमराज कुमावत, श्रीराम बटवाल, महिला मंडल से तुलसा देवी , ममता दादरवाल, स्वाती राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.