सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
कोटा (संस्कार सृजन) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कमला उद्यान कोटा द्वारा इंजीनियर दिवस मनाया गया । कोटा थर्मल से आए हुए इंजीनियर्स और कोटा संभाग प्रभारी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
कोटा थर्मल के एडिशनल चीफ भ्राता कटियार ने बताया कि वो बचपन से ब्रह्माकुमारी के संपर्क मैं रहे है | राजयोग मेडिटेशन उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है । ब्रहमाकुमारीस द्वारा बताए गए मेडिटेशन और ज्ञान द्वारा जीवन मैं अभूतपूर्व परिवर्तन आता है ।
कार्यक्रम में आयी इंजीनियर ज्योति बहन ने बताया कि वो पिछले एक साल से ब्रहमाकुमारी से जुड़ी है लेकिन इन एक साल में ही उनके जीवन में बहुत परिवर्तन आया है और जीवन में सकारात्मकता बढ़ी है । मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज से पधारी शिक्षिका बहन अमृता बहन ने भी कहा की स्टूडेंट को भी जीवन में राजयोग मेडिटेशन को अपनाना चाहिए जिससे वो तनाव से मुक्त रह सके ।
रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मधुकांत सुमानी,प्रवीण पोरवाल ,पूनम बहन, महेंद्र कुमार शर्मा, एमएल कोठरी,फूलसिंह और एसके मलिंदा ने धन्यवाद दिया | अंत में ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने आए हुए सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया और इंजीनियर्स को भी राजयोगा मेडिटेशन को जीवन में अपनाकर तनाव से मुक्त रहने का आशीर्वचन दिया ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.