जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर ग्रामीण जिले के लिए यूडीआईडी दिव्यांगजन शिविरों का आगाज़ मंगलवार 10 सितंबर से होगा। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिये स्वावलम्बन पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड जारी करने हेतु जिला जयपुर ग्रामीण के क्षेत्राधिकार में आने वाले ब्लॉकों में ब्लॉकवार दिव्यांगजन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक कृष्ण कान्त सांखला ने बताया कि मंगलवार 10 सितंबर को जमवारामगढ, गुरुवार 12 सितंबर को बस्सी, गुरुवार 19 सितंबर को शाहपुरा, सोमवार 23 सितंबर को चाकसू, गुरुवार 26 सितंबर को सांभरलेक एवं सोमवार 30 सितंबर को गोविन्दगढ ब्लॉक में शिविर का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ इन शिविरों में दिया जाएगा। शिविर में पात्र दिव्यांगजन फ्री रोडवेज पास, संयुक्त सहायता अनुदान योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना, विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जिला कलक्टर ने अपील की है कि सभी दिव्यांगजन पंजीयन के लिए सम्बन्धित ब्लॉक के पंचायत समिति परिसर में नियत दिनांक को प्रात 10 बजे से सांय 6 तक अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.