जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) दौसा जिले में हिंदी तथा राजस्थानी भाषा के लिए कार्य करने वाली साहित्यिक संस्था देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा के साहित्यिक पटल पर आज से हिंदी सप्ताह प्रारंभ किए गया।
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा द्वारा बताया गया कि संस्थान द्वारा गत वर्ष भी हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिले की सात संस्थाओं में भाषा एवं साहित्य के अलग अलग आयोजन किए गए तथा समापन समारोह के अंतर्गत सत्तर बालक बालिकाओं के साथ हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार तथा अध्यापकों का सम्मान किया गया।
उसी भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा नौ सितंबर से चौदह सितंबर तक विविध ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आयोजनों के माध्यम से हिंदी सप्ताह मनाया जायेगा तथा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सभी विजेता प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किये जाने की घोषणा संस्थान द्वारा की गई है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.