जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्रीनृसिंहद्वारा ,मीठारामजी का मंदिर रावजी का हाट्टा से परंपरानुसार जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी का विमान रामरेवाड़ी उत्साह पूर्वक गाजे बाजे के साथ निकला ।
बाल संत नौनिधि दास ने बताया कि अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ठाकुरजी का विमान हर्षोल्लास पूर्वक ढोल नगाडों व झांकियों के साथ गणगोर घाट ले जाया गया,जहां शालिग्राम विग्रह को नये जल से स्नान कराकर धूप दीप, नैवेद्य, पूजा अर्चना, आरती करके ठाकुर जी को निज स्थान पर लाया गया | चंवर सेवा निर्मल पंडित वकील की रही | शामकाल षोडषोपचार पूजा के बाद मुख्य आरती महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचन्द्रदास खाकी द्वारा की गई | प्रसाद वितरण महंत हर्षिता दास ने किया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.