सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) एस.एस.जैन सुबोध गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, सांगानेर, जयपुर में महाविद्यालय तथा रेडियो स्टेशन रेड एफ.एम. 93.5 के संयुक्त तत्वावधान में टेलेन्ट हन्ट कार्यक्रम "कॉलेज के टशनबाज-कर अपना स्वैग मोड ऑन" के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रविन्द्र उपाध्याय, ग्रैंड फिनाले के निर्णायक दल के सदस्य सारेगामा की फाइनलिस्ट रिनि चन्द्रा, बस्कर्स के अतिरिक्त निदेशक किशन गजावत, रेड एफ.एम. के क्लस्टर प्रोग्राम हैड विक्रम परिहार उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त रेड एफ.एम. के आर.जे. अर्जुन, आर.जे. रविन्द्र, आर.जे. जिया, आर.जे. निखिल तथा टेक्नीकल टीम के सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
ग्रैंड फिनाले के इस अवसर पर सेकिण्ड रनरअप मानसी एण्ड ग्रुप (एस.एस. जैन सुबोध गर्ल्स पी.जी. कॉलेज.. सांगानेर), फर्स्ट रनरअप आर्यवर्धन सिंह शेखावत (सेन्ट विल्फ्रेड कॉलेज) तथा कॉलेज के टशनबाज प्रथम पुरस्कार विजेता सिमरन एण्ड ग्रुप (आई.सी.जी. कॉलेज) रहे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विभिन्न कॉलेजों में इस प्रतियोगिता के फेज-1 का आयोजन किया गया था | उनमें सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बैंड फिनाले में प्रतिभागी बनने का अवसर मिला था। ग्रैंड फिनाले के इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीटा जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यह जानकारी दी कि इस महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक कार्यक्रमों, कार्यशालाओं एवं संगोष्ठियां का आयोजन किया जाता है। आज के इस ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आये लगभग 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉ नीलिमा गोखरू ने विजेताओं को बधाई देते हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.