सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) मोरीजा रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में हिन्दी दिवस के अवसरपर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्य ने छात्राओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा जीवन में हिन्दी भाषा का महत्व बताया ।
कविता पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कविता पाठ में सुमन यादव प्रथम, आशा यादव द्वितीय एवं पूजा सैनी तृतीय स्थान पर रही। वाद - विवाद प्रतियोगिता में सुमन यादव प्रथम, कोमल राठौड़ द्वितीय एवं पूजा सैनी तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में करीश्मा शर्मा प्रथम, सुमन यादव द्वितीय एवं ख़ुशी कुमावत तृतीय स्थान पर रही ।कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के सह आचार्य डॉ उमेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अजय कुमार सहायक आचार्य ईएफ़एम रहे। साथ ही भगवान सहाय शर्मा सहायक आचार्य संस्कृत व शिव सैनी भी उपस्थित रहें ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.