जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) एपीजेअब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर में प्राचार्य प्रो. डॉ. हेमंत पारीक की अध्यक्षता में आयुक्तालय के निर्देशानुसार “हिन्दी दिवस” का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतिस्पर्धा, भाषण प्रतियोगिता और स्वरचित कविता पाठ स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की 150 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की समन्वयक चेतना सहल और सह-समन्वयक डॉ. बचन सिंह रहे । निर्णायक मंडल में डॉ. निधि माथुर, डॉ. राजकुमार बैरवा और डॉ. दिलीप पंवार शामिल रहे, जबकि रेपोर्टर की भूमिका अनीता कटारा ने निभाई।
प्राचार्य डॉ. हेमंत पारीक ने अपने उद्घाटन संबोधन में हिन्दी के इतिहास, महत्त्व और उसके विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हिन्दी दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हिन्दी केवल विचार-विनिमय का माध्यम मात्र नहीं है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक भी है। आज हिन्दी भाषा विश्व के बड़े भू-भाग पर त्वरित गति से आगे बढ़ रही है और आशा है कि आगामी वर्षों में हिन्दी एक प्रमुख वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित होगी।"
कार्यक्रम की समन्वयक चेतना ने हिन्दी भाषा की तकनीकी समृद्धि पर चर्चा की और इसके विस्तार के उपाय बताए। निर्णायक सदस्य डॉ. राजकुमार बैरवा ने वर्तमान समय में हिन्दी की स्थिति और उसकी चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए। अंत में, डॉ. बचन सिंह ने उदाहरणों के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि हिन्दी अंग्रेजी से किस प्रकार बेहतर है। उन्होंने जोर दिया कि "हिन्दी हमारा अधिकार, शान और अभिमान है, और यह हमारी एकता का प्रतीक है।"
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम:-
भाषण प्रतियोगिता में नाज़िया परवीन ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा मुस्कान ने दूसरा एवं सवालिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आशु भाषण प्रतिस्पर्धा में नेहा परवीन व मुस्कान ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अलमास चौधरी ने दूसरा एवं तसनीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वरचित कविता पाठ स्पर्धा में नाज़िया परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आयशा महनवीस ने द्वितीय एवं नेहा परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.